logo

संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी में 26 जनवरी को होगा झंडा वंदन ।


26 जनवरी को होगा झंडा वंदन

शाम को होगी देश भक्ति गीतो पर प्रतियोगितातीन
पुरस्कार भी दिए जाएंगे


रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे संस्था कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर में झंडा वंदन किया जाएगा एवं शाम को 6 बजे से राष्ट्रीय गीतो पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसकी तालीम रविवार को 6 बजे से साप्ताहिक प्रशिक्षण के दौरान की जाएगी
संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि देश के राष्ट्रीय पर्व पर संगीत साधना संस्था के गायक कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी जाएगी जिस में तीन सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।कार्यक्रम संगीत साधना संस्था कार्यालय शिकारपुरा में आयोजित किया जाएगा,जिस की तैयारिया की जा रही हैं।
संगीत साधना संस्था द्वारा प्रथम बार आयोजित कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधि समाजसेवी साहित्यकार पत्रकार डॉक्टर गायक कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि इस हेतु कोर ग्रुप को जवाबदारी दी गई है।जिस में उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी सैयद शकील मुन्ना भाई,सचिव रवि पांडे,हरीश राठौर,कैलाश चानदोलकर कोर ग्रुप मेंबर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, विशेष गणवेश ने सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह भी किया गया है।जिस में सफेद कपड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे,लता मंगेशकर के राष्ट्रीय गीतों के साथ ही महेंद्र कपूर एवं मोहम्मद रफी साहब के गीत भी इस में विशेष प्रस्तुत किए जाएंगे।

0
0 views