logo

चौकी इंचार्ज रवि यादव ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


देहात कोतवाली के जेल चौकी प्रभारी रवि यादव ने गुरुवार रात पैदल ही गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात्रि कालीन गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से कहा कि आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें।
उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि मित्र पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुझे सूचना अवश्य दें,आपकी समस्या का समाधान मेरे व मेरे अधिकारियों द्वारा तत्काल किया जाएगा। महिला उप निरीक्षक सुश्री दीपिका यादव ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन चौकी क्षेत्र में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। कस्बे में गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश या तो भूमिगत हो रहे हैं अथवा पलायन करने को मजबूर हो रहें है। गश्त के दौरान कोतवाली देहात की पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है। चौकी प्रभारी रवि यादव ने कहा कि यह गश्त देहात कोतवाली क्षेत्र में नियमित चलती रहेगी। उन्होंने ने पुलिस लाइन चौराहा, जेल रोड, हुजूरपुर बस स्टैंड चौराहा,कटी चौराहा,आदि क्षेत्रों में जाकर आमजन व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को जांचा। इस मौके पर उनके साथ आरक्षी अखिलेश वर्मा, रामनगीना चौहान,होमगार्ड राम नरेश यादव समेत अनेक पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

62
3362 views