logo

बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरो की ने टीम की जाँच।

बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरो की ने टीम की जाँच।
.......................................
संवाददाता ✍️....
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर।मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे दरगाह हकीमी प्रबंधन द्वारा दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सैफी हॉस्पिटल मुंबई के स्पेस्लिस्ट डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।

अंजुमन जाकवी जमता PRO कमेटी कोऑडिनटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी देते हुए बातया की दरगाह ए हकीमी दाऊदी बोहरा समाजजनों के एक विशेष जाँच शिविर का शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली एवं दरगाह कमेटी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब एवं शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी की सादरत मे आयोजित किया गया दरगाह ए हकीमी प्रबंधन एवं मुख्य अतिथियों द्वारा मुंबई से आये विशेषज्ञ डॉक्टर्स को पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।


बुरहानपुर मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे मुंबई सैफी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जाँच कर उन्होंने उचित परामर्श दिया गया शिविर मे बड़ी संख्या मे दाऊदी बोहरा जनो ने हिस्सा लिया जिसमे पहले दिन करीब 500 मरीजों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया।


कार्यक्रम का आयोजन दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैय्यदन डॉ. मुफाद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा गठित कमेटी उमूर सेहत द्वारा किया गया जिसमे बुरहानपुर उमूर सेहत कमेटी कोकोडिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, मंसूर सेवक एवं कमेटी के सदस्यों ने कार्यकम मे अपनी सरहनिया योगदान दिया।


कार्यक्रम सैय्यदन डॉ. मुफ्फदल सैफुद्दीन साहब के दिशा निर्दश पर समाज के लोगो को बेहतर सुविधा के लिए किया गया जिसका संचालन मुंबई सैफी हॉस्पिटल एवं अंजुमन ए शियतअली के शेख सैफुद्दीन कापसी, मुस्तुफा बुरहानपुरवाला, मोहम्मद भाई टिनवाला, शेख मुस्तुफा जावदवाला ने किया शिविर मे हर छोटी बड़ी बीमारी का बारीकी से विशेषग्य टीम द्वारा परिक्षण किया गया।

स्वस्थ्य शिविर का आयोजन दरगाह ए हकीमी के विशेष सहयोग से किया गया जिसमे मे बुरहानपुर जिले के साथ साथ जलगांव, भुसावल, अम्लनेर, मलाकापुर, खंडवा, धारनी, हरदा, खामगाव, मुंदी, पाचोरा, सावदा, सिरपुर सहित आपस के दाऊदी बोहरा समाज जन बड़ी संख्या मे शामिल हुए स्वास्थ्य शिविर मे आये सभी डॉक्टरो, सहयोगियों और शिविर मे आये हुए दूर दराज के मरीजों का आभार दरगाह ए हकीमी उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने व्यक्त किया और सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ की।

21
5263 views