logo

विशाखापट्टनम में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बैंगलोर/विशाखापट्टनम (दलपतसिंह भायल ) श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर दक्षिण भारत संभाग के विशाखापट्टनम में बीच रोड स्थित हवामहल परिसर में 14 से 16 जनवरी तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक नीर सिंह सिंघाना के मार्गदर्शन में किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 103 शिविरार्थियों ने भाग लेकर संगठन, अनुशासन, समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विविध विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के दौरान संघ की विचारधारा, कार्यपद्धति, शारीरिक प्रशिक्षण, बौद्धिक सत्र एवं नैतिक मूल्यों पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षकों ने शिविरार्थियों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का बोध कराया।
समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना एवं संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सम्पन्न कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे

1
89 views