
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में भव्य भजन क्लबिंग कार्यक्रम का आयोजन
खानपुर कलां — 16 जनवरी।भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में 20 जनवरी को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना को समर्पित भजन क्लबिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में 10 प्रसिद्ध गायकों की टीम द्वारा आध्यात्मिक भजनों, देशभक्ति गीतों तथा आगामी पर्व होली के उपलक्ष्य में मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।विश्वविद्यालय की छात्रा कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है। भजनों के माध्यम से जहाँ मन को शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, वहीं देशभक्ति गीतों से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत होगी।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होली गीतों के दौरान की जाने वाली पुष्प वर्षा होगी, जो पूरे वातावरण को उल्लास, आनंद और भक्तिमय रंगों से सराबोर कर देगी। यह अनूठा अनुभव छात्राओं के लिए यादगार क्षण साबित होगा।यह सांस्कृतिक आयोजन जनता टीवी के प्रायोजन से आयोजित किया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को एक भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया है, ताकि छात्राएं संगीत, भक्ति और उत्सव के इस संगम का हिस्सा बनकर अपने सांस्कृतिक व्यक्तित्व को समृद्ध कर सकें।