logo

राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल बड़ौदा में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 17 जनवरी को


✍🏻 बड़ौदा/शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक विविधताओं एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचय कराने के उद्देश्य से राजीव गांधी मेमोरियल विद्यालय में एक कार्यक्रम “बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक विद्यालय परिसर, बड़ौदा, जिला श्योपुर (म.प्र.) में संपन्न होगा।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, नवाचार आधारित प्रयोग, शैक्षणिक चार्ट, कला एवं खाने पीने के चाट स्टॉल एवं संस्कृति से जुड़े प्रदर्शनों के साथ-साथ बाल मेले के विविध आकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, आत्मविश्वास एवं सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
विद्यालय के निदेशक श्री रीतेश सिंह तोमर एवं प्राचार्य श्री दिनेश गुप्ता ने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें तथा उनके प्रयासों को सराहें।
विद्यालय परिवार का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है और वे व्यवहारिक ज्ञान के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

3
2948 views