पातेपुर विधानसभा के रामपुर रामहर निवासी नरेन्द्र कुमार उर्फ भोला भईया बने राष्ट्रीय मंत्री लोगो ने दी बधाई।
एच.आर.एच. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय मंत्री बनाने पर नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप यादव एवं उनकी पूरी टीम को अभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को राष्ट्रीय मंत्री की दायित्व देने पर आपके विश्वास को बरकरार रखते के लिए फाउंडेशन को विस्तार और मजबूरी करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय मंत्री बनने पर नरेंद्र कुमार उर्फभोला भईया को भाजपा नमो ऐप बिहार प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी योगगुरु मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह, राजू सिंह, विरेन्द्र कुमार, फूलबाबू आदी ने बधाई एवं कार्यकाल सफल के लिए शुभकामनाएं दी।