
ज्ञानोदय के बच्चों के लिए टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण
जयपुर,
सार्थक सेवा संस्थान द्वारा संचालित ज्ञानोदय कक्षाओं में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक, नैतिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर में किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, जीवन मूल्यों एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा से परिचित कराने की भावना से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान टैगोर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का आत्मीय स्वागत किया गया। विद्यालय की ओर से सर्दी को ध्यान में रखते हुए ज्ञानोदय के बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर, ब्लेज़र एवं जुराबों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर आत्मसम्मान और खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमल राठौड़, उप-प्रधानाचार्या अर्शी मलिक, मधु मेहता सहित विद्यालय परिवार ,सार्थक सेवा संस्थान की ओर से पुष्पा वशिष्ठ, अनिता शर्मा, रवि शंकर शर्मा , मीनाक्षी सैन ,मोहन लाल, प्रकाश शर्मा एडवोकेट एवं अध्यक्ष व संस्थापक, बिंदिया शर्मा एवं रोटरी क्लब से रविंद्र शर्मा एवं कृष्ण शर्मा की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाते हुए ज्ञानोदय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे अत्यंत प्रसन्न, उत्साहित एवं प्रेरित दिखाई दिए।सार्थक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास वंचित वर्ग के बच्चों के सपनों को नई उड़ान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह शैक्षणिक भ्रमण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सशक्त कदम सार्थक सेवा संस्थान जयपुर के ज्ञानोदय द्वारा किया गया है।