ममता ठाकुर, मौसम नूर के खिलाफ सदन की अवमानना के आरोपों की शिकायत करेगी विशेषाधिकार समिति
नयी दिल्ली: 16 जून (भाषा) राज्यसभा सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि सदन में वीबी-जी राम जी विधेयक पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सदस्य ममता ठाकुर और पूर्व सांसद मौसम नूर के खिलाफ विशेषाधिकारों के कथित उल्लंघन और सदन की अवमानना के आरोपों की जांच सदन की विशेषाधिकार समिति करेगी।सचिवालय के एक बुलेटिन के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी।