राशन की दुकान गेहू न्ही मिल्ने पेरेशनी आदिवासी दुःख
सिरोही के पिंडवाड़ा से खबरभुला प्रथम 1231 में आदिवासी परिवारों की बड़ी परेशानीकाला महादेव खेड़ा, पाड़ा टोकरी खेड़ा व बोरा खेड़ा के लोग राशन को तरस रहेतीनों राजस्व गांवों के परिवार गेहूं के लिए पूरी तरह राशन पर निर्भरबीते 6 माह से राशन नहीं मिलने से हालात बद से बदतरपूर्व में राशन दुकान निलंबित, वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश भी बेअसरमजबूरी में भीमाना–भारजा गेहूं लेने जाना पड़ रहावहां भी गेहूं नहीं मिलने से लोग निराश होकर लौट रहेआदिवासी अंचल के लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांगभुला पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल ने अधिकारियों से की बात