logo

बड़ों का आशीर्वाद! युवाओं का जोश, मच्छटी पंडितपुरा का होगा विकास बोले प्रधान प्रत्याशी कासिम खान...

गाजीपुर। भांवरकोल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा मच्छटी पंडितपुरा से ग्राम प्रधान पद के भावी युवा प्रत्याशी एवं जमीनी समाजसेवी कासिम खान ने नववर्ष 2026, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

प्रधान प्रत्याशी कासिम खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब गांव को सिर्फ वादों नहीं, काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है। “बड़ों का हाथ और युवाओं का साथ” को अपना मूल मंत्र बताते हुए उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पानी, नाली, बिजली और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की ताकत जनता होती है और यदि जनता का विश्वास मिला तो मच्छटी पंडितपुरा को विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही का मॉडल गांव बनाया जाएगा। कासिम खान ने युवाओं से आगे आने, बुजुर्गों से मार्गदर्शन देने और पूरे गांव से एकजुट होकर बदलाव की इस मुहिम में साथ चलने की अपील की।

शुभकामना संदेश के माध्यम से उन्होंने भाईचारे, सामाजिक समरसता और मजबूत ग्राम स्वराज की भावना को और सशक्त करते हुए कहा कि अब गांव की तकदीर गांव वाले ही लिखेंगे।

गांव की मिट्टी से निकला, सपनों को आकार देता खान,
बड़ों का सम्मान, युवाओं की पहचान बनता खान।
सेवा, संघर्ष और विकास का लिया जिसने प्रण,
मच्छटी पंडितपुरा की उम्मीद, कासिम खान।

#कासिमखान #मच्छटीपंडितपुरा #ग्रामप्रधान2026 #युवाओंकीआवाज #गांवकाविकास #नयानेतृत्व #गाजीपुर #समाजसेवा #बड़ोंकाआशीर्वाद #युवाओंकासाथ #नववर्ष2026 #मकरसंक्रांति #बसंतपंचमी #गणतंत्रदिवस
डिस्क्लेमर: यह समाचार विज्ञापन प्रत्याशी द्वारा व्यक्त विचारों एवं दावों पर आधारित है। Abhishek Rai इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता और न ही उनकी सत्यता की जिम्मेदारी लेता है।

0
712 views