गोदान एक्सप्रेस से गिरकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, बरसठी स्टेशन के पास पटरी पर मिला क्षत-विक्षत शव
बरसठी (जौनपुर)। प्रयागराज–जौनपुर रेल खंड पर गोदान एक्सप्रेस से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरसठी रेलवे स्टेशन के पास हशिया गांव के निकट की बताई जा रही है, जहां पटरी पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मेमो ट्रेन चालक की सतर्कता से घटना की जानकारी मिली। सूचना पर जीआरपी जंघई व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।