गोरखपुर में पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
गोरखपुर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरती पर आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर प्रतियोगिता की खेल विवरणिका का विमोचन भी किया गया।
अगर हमारे युवा खेलकूद में आगे बढ़ेंगे तो वे नशे से दूर रहेंगे और गलत आदतों से बचेंगे। जो खेलेगा, वही आगे बढ़ेगा। खेलों से ही स्वस्थ समाज और मजबूत देश बनेगा। इसी से हम विकसित भारत–2047 का सपना पूरा कर सकेंगे।
प्रतियोगिता में आई सभी टीमों का स्वागत है और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।