logo

बुरहानपुर में 16.82 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित शनवारा–लालबाग मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ, औपचारिक भूमिपूजन शीघ्र होगा : अर्चना चिटनिस।

बुरहानपुर में 16.82 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित शनवारा–लालबाग मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ, औपचारिक भूमिपूजन शीघ्र होगा : अर्चना चिटनिस।
.......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर। बुरहानपुर नगरवासियों के लिए राहत और विकास की एक और बड़ी सौगात के रूप में बहुप्रतीक्षित शनवारा–सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 16 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य राज्य सरकार द्वारा वर्क ऑर्डर जारी होने के पश्चात विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के निर्देश पर मौके पर प्रारंभ कराया गया है। औपचारिक भूमिपूजन कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य प्रारंभ अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस स्वयं क्षेत्रवासियों के साथ मौके पर उपस्थित रहीं और लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि यह मार्ग बुरहानपुर शहर की जीवनरेखा के समान है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग शनवारा, सिंधीबस्ती, इंदिरा कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, लालबाग एवं लालबाग रेलवे स्टेशन सहित अनेक घनी आबादी वाले क्षेत्रों का प्रमुख आवागमन मार्ग है। लंबे समय से नागरिक इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे, जिसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराया गया।
*4 किलोमीटर लंबा टू-लेन सीमेंटीकृत मार्ग बनेगा*
लोक निर्माण विभाग द्वारा यह परियोजना व्हाइट टॉपिंग तकनीक से लगभग 4 किलोमीटर लंबाई में निर्मित की जाएगी। दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी लेन एवं मध्य डिवाइडर का सुव्यवस्थित निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिवाइडर पर 50 लाख रुपए की लागत से रैलिंग निर्माण की भी स्वीकृति मिली है, जिससे मवेशियों के विचरण पर नियंत्रण होगा और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी।
*अर्चना चिटनिस ने माना मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार बुरहानपुर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु वे निरंतर प्रयासरत हैं। सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगरीय आधारभूत संरचनाओं के कार्य लगातार गति से किए जा रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही उनका संकल्प है।
निर्माण कार्य प्रारंभ होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का वातावरण है। नागरिकों ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से यातायात सुचारू होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
*सर्वप्रथम लालबाग से शनवारा तक साइड का कार्य प्रारंभ*
बहुप्रतीक्षित शनवारा–लालबाग मार्ग निर्माण कार्य के अंतर्गत सर्वप्रथम लालबाग से शनवारा तक वाली साइड का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। यह हिस्सा लंबे समय से अत्यधिक जर्जर अवस्था में था, जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा था।
क्षेत्रवासियों की मांग और समस्या की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्राथमिकता के आधार पर इस साइड से निर्माण कार्य शुरू करवाया है, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि इस बहुप्रतीक्षित शनवारा–लालबाग मार्ग निर्माण की स्वीकृति और कार्य प्रारंभ कराने हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस ने लगातार शासन-प्रशासन स्तर पर प्रभावी प्रयास किए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित संबंधित उच्चाधिकारियों से निरंतर संवाद, प्रस्ताव तैयार कराना और स्वीकृति दिलाना उनके सतत प्रयासों का परिणाम है, जिससे आज बुरहानपुर नगर को यह बड़ी विकास सौगात प्राप्त हुई है।

33
6838 views