सरभग मुनि आश्रम से लगे वृद्ध आश्रम के पास रात के अंधेरे में चहलकदमी करता टाइगर
राजेश सोनी रीवा
सतना जिला के सरभग मुनि आश्रम में कल रात्रि को मुनि आश्रम में ही बने वृद्ध आश्रम के पास रात को टाइगर की मूवमेंट देखी गई जहां पर लगे सीसी कैमरे में उसकी फुटेज मिली है बताया जा रहा है कि कल रात को आश्रम में टाइगर चहल कदमी करते हुए देखा गया है।