logo

गौ पालन के साथ चारा पैरा की व्यवस्था

सरकार गौ पालन एंव गौ सेवा समितिओ को प्राथमिकता के साथ सहयोग करने का वादा कर रही है जिससे गौ माता,गायो ,बछडो की सुरक्षा व संवर्धन हो,गाय का गोबर ,दूध जीवन उपयोगी अमूल्य धरोहर हैं गोबर पर्यावरण संरक्षण व मिट्टी की उपजाऊ को बनाए रखने का मुख्य अवयव है दूध शरीर के अनुकुल ऊर्जा शक्ति का पेय है साथ ही दूध से घी मक्खन दही सर्वोपरि पेय व उपयोगी है किंतु सरकार चारा व पैरा के प्रति गंभीरता से विचार हीन है क्योकि किसान पुन :फसल तैयारी के लिए खेतो मे पडे पैरा को जला कर ,सफाई करते है जिससे जानवरो का भोजन चारा जलकर खाक हो जा रहे है साथ ही आसपास के घास चारा भी प्रभावित हो जा रहे है जिससे जानवरो को भूखे की स्थिति से गुजरना पड़ता है ,कुछ महीने बाद गरमी की स्थति चारा भी सुखे जानवरो को पैरा व चारा के लिए भटकना पडता हैं सरकार चारा के लिए विशेष चारावह भूमि आबंटित करे एंव पैरा को अपने खर्च पर गौ खलियान मे सुरक्षित रखने का प्रवधान करे तभी योजना की सफलता है अन्यथा जमीनी स्तर मे नाम का कागजी व भाषण मे योजना चलती रहेगी !

6
942 views