logo

छिंदवाड़ा बैतूल सिवनी में सिक्योरिटी गार्ड्स का हो रहा है शोषण

आपको बताते चलो निजी क्षेत्र में सुरक्षा के काम से कर रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड चौकीदार शोषण के शिकार हो रहे हैं ।
प्राइवेट कंसलटिंग कंसल्टेंसी हो या सेल्फ ठेकेदार मालिक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड चौकीदारों को निरंतर उनके मानसिक एवं शारीरिक शोषण हो रहा है
उन्हें कोई साप्ताहिक अवकाश से बातचीत रखा जा रहा है 12 घंटे की नौकरी एवं नौकरी सर्वेक्षण कहीं-कहीं देखा है कि 5000 से नौकरी कर रहे हैं।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं श्रमिक संगठन संबंधित अधिकारी इस और मोहन है जबकि केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार श्रम कानून के बदलाव की भाववाई टूट रही है ।
निजी क्षेत्र में काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड हां राजेंद्र तिवारी ने बताया कि बड़े शहर की आवाज में छोटे शहर में मामूली सो वेतन दिया जा रहा है
पीएफ ईएसआई सामूहिक बीमा एवं श्रमिक संगठन के शौर्य ध्यान देकर उन्हें श्रमिक संगठन से जोड़ाजाए
एक अन्य चौकीदार श्रमिक संगठन ने बताया कि जिले के जनप्रतिनिधि एवं विधायक सांसद सम्मानित अधिकारी और विशेष ध्यान दें हनुमान जी को शारीरिक शोषण दिया जा रहा है

0
1120 views