चूल्हे की आग से लगी भीषण आग, मूर्ति निर्माण की घास जलकर खाक — बड़ा हादसा टला
✏️✏️जालौन नगर के मोहल्ला नरोभास्कर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली आग पास में रखी मूर्ति निर्माण के लिए संग्रहित घास में जा लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से समर सिविल की कई लाइनों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद हंड्रेड डायल वाहन संख्या 3629 ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया।
इस हादसे में गृह स्वामी राम कुशवाहा और लखन कुशवाहा, जो नवरात्रि के अवसर पर मूर्ति निर्माण का कार्य करते हैं, को आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।✏️✏️