logo

खनुवां क्रिकेट मैच में धगुवां ने लहचूरा को हराया


जालौन। खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में गुरुवार को धगुवां और लहचूरा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें धगुवां टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लहचूरा टीम 10 ओवर में 57 रन ही बना सकी। अनुज ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। लक्ष्य का पीछा करते हुए धगुवां टीम ने राजा (20 रन) की पारी से आसानी से जीत हासिल की। मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी मौजूदगी रही।

0
0 views