logo

राष्ट्रीय सैनिक सेवा संस्था में नियुक्त हुए सरगुजा के संभाग अध्यक्ष

रायपुर /राष्ट्रीय सैनिक सेवा सस्था के यूथ प्रदेश अध्यक्ष श्री हिमांशु मिश्रा ने सतीश शर्मा की अनुशंसा पर सरगुजा संभाग के एमसीबी जिला निवासी श्री सुरेश मिनोचा को संभागीय अध्यक्ष का दायित्व सौपा ,
सुरेश जी ने आईमा मीडिया को बताया की संगठन की कार्य प्रणाली सेवा भावना को देखते हुए मैंने संगठन से जुड़क़र सेवा करने का संकल्प लिया, सुरेश मिनोचा ने आगे बताया की सैनिको के सम्मान में छत्तीसगढ़ में बहुत जल्दी बृहद रूप से कार्यक्रम कराया जायेगा,उन्होंने आगे बताया की सरगुजा संभाग के सभी जिलों में जल्द ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की कार्यवाही क़र प्रदेश कार्यालय को सूची जारी की जाएगी।

27
1559 views