logo

बीएमसी चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना.

📡बीएमसी चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना.

👉 महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं का चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 10 बजे शुरू होगी।

गौरतलब है कि राज्य में नगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम बीएमसी के विक्रोली, कांदिवली स्थित गोदाम में पहुंचा दिया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी के चुनाव में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। देश के सबसे अमीर नगर निकाय पर कब्जे की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति और उद्धव-राज ठाकरे के गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। कुल 29 नगर निकाय के 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर गुरुवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

मतगणना के लिए 23 मतगणना केंद्र बनाए गए है, जहां एक साथ दो-दो प्रभागों के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। इसके 23 रिटर्निंग ऑफिसरों की नियुक्ति की गई है।

बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने गुरुवार शाम को मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 2,299 अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #badaunharpal #BudaunNews #budauncity #बदायूँ #UttarPradeshNews #ujhani #उत्तराखंड #badaun #budaun #mumbai #BMCElection2026 @badaunharpalnews

0
89 views