
गांव की समस्या - गांव में समाधान चौपाल में जाजों अधिकारीयों ने सुनी जनता की समस्याएं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया!
कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण
गांव की समस्या - गांव में समाधान चौपाल में जाजों अधिकारीयों ने सुनी जनता की समस्याएं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया!
कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण शेष समस्याओं का अधिकारियों से निस्तारण कराने के प्रयास!
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण किया!
संवाददाता पीलीभीत!
जनपद की तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम सुंदर नगर व बूदीभूड़ में बृहस्पतिवार की सामाजिक संगठन जन कल्याण सुरक्षा संघ द्वारा आयोजित गांव की समस्या - गांव में समाधान चौपाल कार्यक्रमों में जजों एवं अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनी जेकेएसएस के द्वारा जनता के लिए देवलक नेत्रालय हॉस्पिटल बरेली के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण कराया गया सुनील कुमार सिंह अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आतिफ समीम अपर जिला जज आनन्द कुमार एसीजेएम अरुन कुमार सीजे (जेडी) एफटीसी एवं कुशमेंन्द्र गंगवार एसडीओ विद्युत विभाग कलीनगर जसवीर सिंह पशुपालन विभाग ने पहुंच कर समस्याएं सुनी एवं कार्यक्रम में पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया रुकमणी देवी ग्राम सुन्दर नगर के बन्दर बोझ चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में अंबेडकर चौक से उत्तराखंड मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कराए जाने हेतु एवं ग्राम पंचायत बंदर भोज निवासी समूह की महिलाएं मीरा सुरजीता कौशल्या रीना मनोरमा रूबी दिनेश ने गाँव के अंबेडकर नगर चौक पर सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु एवं अंबेडकर चौक स्थित पुलिया के नाले में हो रहें मिट्टी के कटान को रोकने हेतु आवश्यक कार्य कराए जाने के संबंध में तथा पुष्पा ने विवाह उपरांत राशन कार्ड से नाम काटने के संबंध में प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है बूदी भूड़ निवासी सरिता पत्नी राजेश गौतम ने सामुदायिक शौचालय में गंदगी होने तथा राजकुमारी पत्नी संजय ने स्वदेशी भवन निर्माण कार्य रुका हुआ कराने की मांग की तथा दोनों गावों में गंदगी विकास कार्य ठीक से न होने का भी आरोप लगाया है ग्रामीण ने पशुओं के ज्यादा संख्या में जुए किलनी की समस्याएं बताई जिस पर पशुपालन विभाग न्यू सोमवार को गांव पहुंचकर पशुओं का उपचार करने की बात कही है शेष समस्याओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण कराने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया है संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने अपने संबोधन में जन कल्याण सुरक्षा संघ की नीतियों एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनता को जागरूक किया जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया और कहा की चौपाल कार्यक्रम में कलीनगर तहसील प्रशासन एवं ब्लॉक पूरनपुर प्रशासन की उपस्थिति वाँछनीय रही परंतु तहसील प्रशासनिक कलीनगर द्वारा ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी चौपाल में उपस्थित रहें जिसके कारण राजस्व से संबंधित एवं ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका
राष्ट्रीय महासचिव श्रीपाल सिंह ने कहा कि जन कल्याण सुरक्षा संघ शोषित पिछड़े गरीब किसान मजदूर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले एवं उनकी समस्यायों का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जन कल्याण सुरक्षा संघ केवल सीधे-सीधे जनता से जुड़ना चाहता है उनकी समस्याओं से जु lड़ना चाहता है यह संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है नहीं राजनीतिक मंच पर उतरना चाहते हैं
सुनील कुमार सिंह अपर जिला जज ने संबोधित करते हुए कहा कि जन कल्याण सुरक्षा संघ लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहता है जो जन कल्याण सुरक्षा संघ के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान गांव की समस्या गांव में समाधान में समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर है एवं नागरिकों के अधिकार दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों धूम्रपान से होने वाली हनिया एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जागरूक किया कुशमेंन्द्र गंगवार एसडीओ विद्युत विभाग ने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित जो भी समस्याएं हैं हमारे माध्यम से निपटाई जाएगी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी मनोज कुमार शर्मा न्यायालय से संबंधित जनता को दिलाया जाने वाले निशुल्क लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशाद अंसारी प्रदेश कार्यकारिणी उप्र पूनम देवी वर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महिला बृजेश सिंह जिला सचिव कृपाल सिंह तहसील उपाध्यक्ष कलीनगर हरिशंकर यादव ग्राम अध्यक्ष जमुनिया खास संजीव कुमार पासवान ग्राम उपाध्यक्ष खासपुर सर्वजीत सिंह ग्राम संरक्षक बूदीभूड़ सरिता ग्राम अध्यक्ष महिला बूदीभूड़ राजकुमारी ग्राम संगठन मंत्री महिला गुड़िया ग्राम सचिव फिजा अंसारी सुभान संजय कश्यप रामचन्द्र देवलक नेत्रालय हॉस्पिटल बरेली के डॉ. डी के आसिफ सनी फिरोज अमन सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें सुंदर नगर कार्यक्रम में लल्लन सिंह यादव व रुकमणी का बहुत योगदान रहा!