logo

सीएमओ नगर परिषद गर्मी ने स्टेट हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के लिए लिखा पत्र l

गोरमी नगर परिषद सीएमओ प्रदीप ताम्रकर ने मध्य प्रदेश सड़क निगम संभाग चंबल के संभागीय प्रबंधक को पत्र लिखकर स्टेट हाईवे पर गति अवरोधक निर्माण की मांग की l उन्होंने पत्र के माध्यम से संभागीय प्रबंधक को अवगत कराते हुए बताया कि नगर परिषद गोरमी से निकलने वाले पोरसा मेंहगांव स्टेट हाईवे किनारे कॉलेज और कई स्कूल संचालित हो रहे हैं l हाईवे पर रोजाना सैकड़ो वाहन तेज गति में निकलते हैं जिससे बालकों को अपने बच्चों की चिंता लगी रहती है कि कहीं वह किसी वाहन की चपेट में ना आ जाएl

9
1230 views