logo

ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ा महंगा: खंभे से टकराकर करीमगंज के युवक की मौके पर मौत

लंका (असम): शुक्रवार सुबह लंका क्षेत्र में एक दुखद रेल हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सिलचर-रंगिया ट्रेन में हुआ।
​घटना का विवरण:
यह घटना 16 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 7:10 बजे की है। ट्रेन जब चल रही थी, तब युवक उसके दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान पटरी के पास स्थित एक रेलवे सिग्नल पोस्ट (खंभे) से उसका सिर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
​मृतक की पहचान:
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतक करीमगंज का निवासी था। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

10
3227 views