logo

थाना कुंवरगाँव | गुमशुदा नाबालिग पवित्रा सकुशल बरामद बदायूं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 15.01.2026 को श्रीमती रेखा पत्नी धर्मपाल निवासी कुंवारगांव

थाना कुंवरगाँव | गुमशुदा नाबालिग पवित्रा सकुशल बरामद
बदायूं। पुलिस के अनुसार, दिनांक 15.01.2026 को श्रीमती रेखा पत्नी धर्मपाल निवासी कुंवारगांव वार्ड संख्या-03 कस्बा कुंवरगाँव, थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री पवित्रा घर के पास खेलते-खेलते कहीं चली गई है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली। सूचना पर थाना कुंवरगाँव की मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग पवित्रा को बदायूँ-आंवला मार्ग पर ग्राम देवी, थाना आंवला जनपद बरेली के पास माता मंदिर के निकट से सकुशल बरामद किया। बरामदगी के बाद बालिका को उसकी माता श्रीमती रेखा एवं पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार मिशन शक्ति टीम की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रीय लोगों द्वारा सराहना की गई।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
78 views