logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 16- जनवरी - शुक्रवार


*BMC चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति हासिल कर सकता है बड़ी जीत, Exit Poll का अनुमान, ठाकरे परिवार को बड़ा झटका!*

*1* महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में चुनाव का रिजल्ट आज, सुबह 10 बजे से काउंटिंग, दोपहर बाद परिणाम; BMC पर सबकी नजर


*2* भारत ने अपनी विविधता को बनाया लोकतंत्र की ताकत', कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी

*3* प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत जब आजाद हुआ, तो दुनियाभर के देशों को आशंका थी कि यहां लोकतंत्र नहीं टिक पाएगा। इतनी ज्यादा विविधता वाले देश में लोकतंत्र का भविष्य बचेगा या नहीं, इस पर दुनिया को संदेह था। लोकतंत्र बच भी गया, तो भी भारत को आगे बढ़ने में मुश्किल होगी। पर, भारत ने अपनी विविधता को ताकत में बदलकर आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया। अब दुनिया की सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था बनकर विकास को लेकर भ्रम को तोड़ा है

*4* सनातन धर्म की ध्वजा बुलंद किया'; अमित शाह ने लॉन्च की आदिशंकराचार्य की गुजराती ग्रंथावली

*5* अमित शाह ने कहा इन ग्रंथों में आप उस समय के समाज में उठ रहे सभी प्रश्नों के समाधान पाएंगे। उन्होंने आदिशंकराचार्य की यात्रा और योगदान को याद करते हुए कहा कि बहुत कम लोग इतने कम जीवन में इतना बड़ा योगदान दे पाते हैं। आदिशंकराचार्य पैदल पूरे देश में घूमे और उन्हें चलती-फिरती विश्वविद्यालय कहा जा सकता है

*6* अमेरिकी टैरिफ बेअसर,भारत का एक्सपोर्ट ट्रैक पर; दोनों देशों की ट्रेड डील की राह भी साफ

*7* सरकार के एक वरीय अधिकारी ने साफ किया है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। लंबे समय से जारी अनिश्चितता के बीच सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत सामने आए हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल कहना है कि यह समझौता अंतिम दौर में है।

*8* शौर्य का महाकुंभ: दुनिया ने देखी भैरव बटालियन की ताकत; सेना प्रमुख बोले- भविष्य के युद्धों के लिए तैयार सेना

*9* जम्मू-कश्मीर में LoC के पास दिखे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, 5 दिन में तीसरी घटना; सेना की फायरिंग के बाद PoK की ओर लौटे थे

*10* UPA सरकार के 2 और कानून में बदलाव होगा, मनरेगा के बाद शिक्षा और खाद्य सुरक्षा अधिकार कानून में सुधार की तैयारी शुरू

*11* ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, पहला विमान कल तेहरान से दिल्ली आएगा; स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन पूरा, पासपोर्ट जमा किए

*12* सुप्रीम कोर्ट की ED अफसरों पर दर्ज FIR पर रोक, I-PAC रेड मामले में ममता सरकार को नोटिस; कहा- एजेंसी के काम में रुकावट न डालें

*13* गाड़ियां करीब आते ही खुद एक-दूसरे को अलर्ट देंगी, नए व्हीकल में 2026 के अंत तक V2V चिप जरूरी, 5-7 हजार तक कीमत बढ़ेगी

*14* भारतीय सीमा में घुसी अवैध पाकिस्तानी नाव, कोस्ट गार्ड ने की जब्त; 9 क्रू मेंबर्स को भी पकड़ा

*15* अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के हालिया बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला करार दिया है। कांग्रेस ने कहा जो लोग अरावली को बर्बाद करने निकले थे, वे अब दिखावा कर रहे हैं और खुद को बचाने वाला बता रहे हैं।

*16* ग्रोक से अश्लील इमेज बनाने पर दुनियाभर में रोक, महिलाओं-बच्चों की तस्वीरों के मिसयूज के बाद फैसला; भारत में 3,500 फोटो हटाए थे

*17* अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से शुरुआत, अमेरिका को 6 विकेट से हराया, हेनिल पटेल को 5 विकेट; वैभव 2 रन बना सके

*18* हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुरी दिल्ली, फिर सर्दी का रिकॉर्ड टूटा, कोहरे के बीच अलर्ट जारी

*19* 'ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने रोकीं 800 लोगों की फांसी', व्हाइट हाउस बोला- हालात पर रखें हैं नजर

*20* दूसरे का ही सही, डोनाल्ड ट्रंप के हाथ लगा नोबेल शांति पुरस्कार; मचाडो ने किया भेंट

19
1013 views