logo

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें.................


➡लखनऊ-बीजेपी का SIR को लेकर आज से अभियान,सांसद, विधायक एक-एक बूथ पर जाएंगे,भाजपा में एसआईआर को लेकर चिंता, चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करेंगे नेता,छूट गए लोगों के नाम सूची में जुड़वाएंगे.

➡कानपुर देहात-भारत समाचार की खबर का असर,अवैध मिट्टी खनन पर बड़ी कार्रवाई,गौरियापुर के जंगल में हो रही अवैध मिट्टी खनन, DM के निर्देश पर प्रशासन एक्शन मोड में,तहसील अकबरपुर के अधिकारी रविंद ने की कार्रवाई,मिट्टी से भरे 3 डंपर किए गए सीज,पकड़े गए डंपर थाना अकबरपुर में खड़े,प्रशासन की रोक के बावजूद चल रहा था खनन.

➡झांसी-SSP कार्यालय में हंगामा के मामला, नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,जुगल किशोर कुशवाहा, चरण सिंह कुशवाहा नामजद,40-46 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस,बालू खदान पर मजदूर की मौत को लेकर पहुंचे थे,मौत को लेकर लोग SSP कार्यालय पहुंचे थे,हंगामे के दौरान एसपी ग्रामीण से झड़प,जुगल किशोर, एसपी ग्रामीण से झड़प,जेल चौकी प्रभारी की तहरीर पर कार्रवाई.

➡हापुड़-छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या मामला,नौकरी के लिए रुपए की मांग कर रहा था युवक,50 हजार की मांग कर रहा था युवक,नशे में घर में तोड़फोड़ करता था युवक,रुपए मांगने के दौरान परिवार से हुआ विवाद,छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा था चाकू,मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ दी थी तहरीर,बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ का मामला.

➡झांसी- झांसी में मंजू दोहरे की संदिग्ध मौत,मंजू दोहरे 4 बच्चों की मां थी,शादी के लिए पति से लिया था तलाक,2 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी,लिव-इन पार्टनर अर्पित सोनी पर आरोप,शादी से इनकार के बाद बढ़ा था विवाद,मृतका की बेटी ने हत्या का आरोप लगाया,पुलिस ने अर्पित सोनी को हिरासत में लिया,बड़ागांव थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡हापुड़-आनंदा डेयरी पर आयकर विभाग का शिकंजा,36 घंटे से अधिक समय से जांच जारी,कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल किया जब्त,जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए गए,40 अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई में शामिल,डेयरी के अंदर-बाहर आवाजाही पूरी तरह बंद,पिलखुआ स्थित आनंदा डेयरी पर छापेमारी.

➡हापुड़-ईख के खेत में तेंदुआ दिखने से हड़कंप,तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला किया,वन विभाग ने चार टीमों का गठन किया,तेंदुए के रेस्क्यू के लिए चारों टीमें तैनात,रात में थर्मल इमेजिंग ड्रोन से निगरानी जारी,बाबूगढ़ क्षेत्र के हरनाथपुर कोटा में रेस्क्यू जारी.

➡चंदौली-तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंदा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को रौंदा,सभी घायल, हालत गंभीर बताई जा रही,लोगों ने घायलों को पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर,आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़,मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡इटावा-रोडवेज बस स्टैंड पर खूनी संघर्ष,पुराने विवाद में युवक को मारी गोली,गोली युवक अभिषेक की कमर में लगी,घायल युवक ट्रामा सेंटर सैफई में भर्ती,7-8 हमलावरों ने युवक को बनाया निशाना,सैफई क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का मामला.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार ट्रक ने डंपर में मारी टक्कर,ट्रक का आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त,ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर और क्लीनर,पुलिस ने ड्राइवर, क्लीनर को निकाला बाहर,बछरावां क्षेत्र के नीम टीकर के पास की घटना.

➡रायबरेली-नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला,पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट,आरोपी मो0 समीर को पुलिस ने भेजा जेल,बछरावां पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की.

➡सहारनपुर- सहारनपुर में सर्दी का सितम जारी,कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी,आज, 17 जनवरी को बच्चों की रहेगी छुट्टी,डीएम मनीष बंसल ने जारी किए आदेश.

➡हापुड़- ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से हड़कप,राजा रानी के AC कोच में उठा धुआं, ट्रेन में बैठे यात्रियों में मचा हड़कंप,RPF पुलिस मौके पर पहुंचीहापुड़ रेलवे स्टेशन का मामला.

➡दिल्ली-दिल्ली के समयपुर में बड़ा हादसा,लिफ्ट की केबल टूटने से 2 मजदूरों की मौत,फैक्ट्री में लिफ्ट की टूटी केबल, दोनों कर्मचारी क्रॉकरी फैक्ट्री में काम करते थे,काम के दौरान लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री सील की,समयपुर बादली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की.

2
281 views