logo

AAP सरकार का विकास सिर्फ़ विज्ञापनों तक सीमित है, लेकिन लहरागागा मेडिकल कॉलेज की घोषणा तारीफ़ के काबिल है" - बीबी राजिंदर कौर भट्टल


15 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्टल ने लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब में मौजूदा सरकार के दौरान विकास सिर्फ़ विज्ञापनों तक सीमित हो गया है और लोग सरकारी दावों से निराश हो चुके हैं।
बीबी भट्टल ने हाल ही में पंजाब सरकार के बाबा हीरा सिंह भट्टल टेक्निकल कॉलेज लहरागागा को मेडिकल कॉलेज और एक बड़े अस्पताल में बदलने के फैसले को 'सुभान अल्लाह' कहा और इसे तारीफ़ के काबिल बताया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस योजना को पूरी ईमानदारी से लागू करती है, तो यह इलाके के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
हालांकि, बीबी भट्टल ने इस फैसले के पीछे कुछ लोगों के निजी फायदे होने का भी डर जताया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस सोसायटी को यह संस्था लीज पर दी गई है, क्या वह सच में भरोसेमंद है या यह दिल्ली से जुड़े किसी गैंग की बनाई हुई नकली सोसायटी है? उन्होंने चेतावनी दी कि चंगालीवाला शुगर मिल की तरह, बदलती सरकार की नीतियों की वजह से यह अरबों रुपये की संस्था इलाके के लोगों के हाथ से न चली जाए।
भट्ठल ने कहा कि हर फैसला जनता के हित में होना चाहिए और यह तो वक्त ही बताएगा कि यह प्रोजेक्ट सच में लोगों की भलाई के लिए साबित होता है या नहीं।
गौरतलब है कि 9 जनवरी, 2026 को पंजाब कैबिनेट ने बंद पड़े बाबा हीरा सिंह भट्टल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की बिल्डिंग और 19 एकड़ 4 कनाल ज़मीन जनहित सोसायटी को मामूली लीज पर देने और मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया है। सरकारी बयान के अनुसार, शुरुआत में 50 MBBS सीटों और 220 बेड वाला एक अस्पताल बनाया जाएगा, जिसे अगले 8 सालों में बढ़ाकर 100 सीटों और 400 बेड तक किया जाएगा, जिससे मालवा इलाके को एक बड़ी हेल्थ सुविधा मिलेगी।

8
3817 views