logo

जिले में नेत्र यूनिट का शुभारंभ,नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित होगी नेत्र यूनिट - विधायक भाटी


जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में आंखों के ऑपरेशन के लिए आवश्यक संसाधनों से परिपूर्ण नेत्र यूनिट का विधिवत शुभारंभ जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा गुरुवार को फीता खोलकर किया गया नेत्र यूनिट में नेत्रों के ऑपरेशन संबंधी संसाधनों की उपलब्धता होने और नेत्र रोगियों के ऑपरेशन होने पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक भाटी ने कहा कि इससे जिले के नेत्र रोगियों की स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा नेत्र रोगियों के लिए नेत्र यूनिट वरदान साबित होगी नेत्र रोगियों को आंखों के इलाज के लिए बाहरी क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ रवींद्र सांखला ने भी नेत्र यूनिट के प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर की तथा नेत्र रोगियों से अपील की कि वे अपनी नेत्र संबंधी जांच व उपचार के लिए नेत्र यूनिट में आकर अपना निशुल्क इलाज करावे पीएमओ डॉ सांखला ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव जोशी द्वारा अब नेत्र ऑपरेशन किये जाएँगे । उन्होंने बताया कि डॉक्टर गौरव जोशी के नेतृत्व में नेत्र सहायक नेहा तवर व अरशद अली तथा नर्सिंग अधिकारी लव दैया द्वारा नेत्र यूनिट में सेवाएं दी जा रही है
डॉ सांखला बताया कि नेत्र विभाग के स्वरूप को सुधार कर नेत्र ऑपरेशन शुरू करने के लिए अति आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव जोशी ने बताया कि नेत्र यूनिट में मुख्यतः मोतियाबिंद बढ़े हुए मास पलकों की गाँठ पलकों के घूम जाने संबंधी का इलाज प्रारंभ किया गया है नेत्र यूनिट के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक भी उपस्थित थे।

16
994 views