logo

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव व पूर्व प्रमूख अंजना मेघवाल ने शुरू किया खुहड़ी समिति का दौरा



जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव व पूर्व जिला प्रमूख अंजना मेघवाल ने पंचायत समिति खुहड़ी की शुरूआत करते हुए ग्राम पंचायत लूणार दबड़ी बलीदाद की बस्ती तुर्के की बस्ती में पंहुचकर ग्रामीणो व आमजन से सीधे ही संवाद किया।पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत बलीदाद की बस्ती के ग्राम राहु का पार लाले की बस्ती बचाये खां की ढाणी 23 आरडी चौराहा सिद्धिक खां सरपंच की ढाणी खलीफा ओबाय की ढाणी जाकब फकीर की ढाणी ग्राम पंचायत लूणार के ग्राम गुन्जनगढ रतनसिंह की ढाणी लूणार बागेरियो की ढाणी ग्राम पंचायत दबड़ी के ग्राम गजुओ की बस्ती दबड़ी व ग्राम पंचायत तुर्क की बस्ती में हमीरो की बस्ती तुर्के की बस्ती इत्यादि स्थानों पर पंहुचकर जनसम्पर्क करते हुये आमजन से रूबरू हुए। पूर्व विधायक ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जन जागरण अभियान पर भी जौर दिया उन्होने जन-जन से मनरेगा से छिने गये जनता के अधिकारों के बारे में अवगत कराया साथ ही आमजन को जागरूक किया।अत क्षेत्र में आ रही बिजली पानी सड़क सिंचाई व अन्य जनसमस्याएं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान सरपंच अली खां सिद्धिक खां सरपंच मानसिंह मनोहरसिंह उम्मेदसिंह सलीम खां हजाराराम डामराराम पठान खां मनोहरसिंह उम्मेदसिंह आमीर खां हजाराराम रामुराम इलियास खां माकले खां सुभान खां आलम खां इशाक खां खेरदीन अचार खां अजीज खां ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरीक साथ रहे।

14
1445 views