logo

फुटबॉल : पटोरी बॉयज ने चंदन चौक स्ट्राइकर को हराकर फाइनल में बनाई जगह, दूसरा सेमीफाइनल मैच आज होगा

शाहपुर पटोरी स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित यूथ प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पटोरी बॉयज ने चंदन चौक स्ट्राइकर को तीन गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक मुकाबले के पहले मिनट में पटोरी बॉयज के पंकज ने 30 गज से शानदार सूट मारकर गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दिलाया। मध्यांतर तक स्कोर एक शून्य रहा। मध्यांतर के बाद पटोरी बॉयज के शशि ने दो गोल कर तीन गोल से बढ़त बनाया जो अंत तक कायम रहा।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्लब चंदन चौक एवं कीवी फुटबॉल क्लब कवि चौक के बीच होगाl
मुकाबले का शुभारंभ भूतपूर्व फुटबॉलर राजन शर्मा वार्ड पार्षद हीरा कुमार, उज्जवल तिवारी, संतोष कुमार चौधरी, जितेंद्र राय, नूर आलम ,विनय शर्मा चंदन कुमार ,धीरज कुमार ,सचिन तलवार ,रंजीत यादव ,राहुल गुप्ता आदि अतिथियों ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका आदित्य कुमार लाला ,राकेश कुमार एवं रविंद्र कुमार ने निभाया सचिन तलवार मुकाबला का आंखों देखा हाल सुना रहे थे। मैच का वेस्ट 22 का पुरस्कार पटोरी बॉयज के शशि को दिया गया। मौके पर नवीन ठाकुर ,अशोक राय ,हरिनाथ चौधरी ,गोलू कुमार आदि मौजूद थे।

0
0 views