logo

अखिल भारतीय धोबी महासंघ रामपुर बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाक सैद नगर की कार्यकारिणी का गठन किया चरनसिंह जिला अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति


आज दिनांक 15 जनवरी 2020 को श्री प्रताप सिंह दिवाकर ग्राम प्रधान रवन्ना के प्रतिष्ठान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय धोबी महासंघ रामपुर बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाक सैद नगर की कार्यकारिणी का गठन किया चरनसिंह जिला अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारी को मनोनीत किया गया
1-रवि कुमार दिवाकर -ब्लाक अध्यक्ष
2-अनिल कुमार दिशा - ब्लॉक महासचिव
3-अजेय कुमार दिवाकर -ब्लाक कोषाध्यक्ष
4-इंदल सिंह दिवाकर -ब्लाक संगठन मंत्री
5-अनिल कुमार दिवाकर -ब्लाक उपाध्यक्ष
आदि को जिम्मेदारी देकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर ओमवीर सिंह दिवाकर सत्यपाल सिंह दिवाकर एडवोकेट महेश दिवाकर रघुवीर सहाय दिनेश कुमार नन्हू सिंह सैकड़ो लोग मौजूद रहे

3
89 views