logo

कपरतुंगा, भेड़वन और सरसींवा केंद्रों में मिली अनियमितता; समिति प्रबंधकों से वित्तीय प्रभार वापस

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने धान खरीदी, उठाव, अवैध भंडारण और परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी, विपणन अधिकारी, नान के जिला प्रबंधक, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, मंडी सचिव, निरीक्षक, जोनल अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने इस दौरान जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान रिसाइकलिंग पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि—
“यदि किसी भी केंद्र में रिसाईकलिंग का धान खरीदी करते पकड़ा गया, तो संबंधित नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी कठोर निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी केंद्र में कोचिया–बिचौलियों का धान खरीदी करते पाए जाने पर केवल केंद्र स्तर के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि जिला स्तरीय अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आएंगे।
कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे केवल वास्तविक कृषकों से ही गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने धान खरीदी की प्रक्रिया को 30 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा के दौरान धान उपार्जन केंद्र भेड़वन और सरसींवा में अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों केंद्रों के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त कर दिया गया। वहीं कपरतुंगा उपार्जन केंद्र में अनियमितता मिलने पर समिति प्रबंधक को प्रबंधकीय प्रभार से मुक्त करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान उठाव एवं परिवहन व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करें और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

14
667 views