
मकर संक्रांति पर जनसेवा की मिसाल: शीतलहर में जरूरतमंदों की मदद को आगे आए प्रधान विकास सिंह (रिंकू)
*रामपुर, जौनपुर |*
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सकरा में मानवता, सेवा और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंद, असहाय और गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम प्रधान विकास सिंह (रिकूं) द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल रहे। विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने अपने हाथों से गरीबों को कंबल वितरित कर यह संदेश दिया कि जनप्रतिनिधियों की असली पहचान जनता के दुख-दर्द में खड़े होने से होती है।
विधायक डॉ. पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि “ठंड और शीतलहर में गरीबों की मदद करना सिर्फ सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है। सरकार और जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के साथ खड़े हैं।” उन्होंने ग्राम प्रधान विकास सिंह द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी सराहना की।भदोही से आए जनप्रतिनिधि डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि रिंकू सिंह प्रधान की एक अच्छी पहल देखने को मिली इससे एक दूसरे से मिलने का मौका भी मिलता है गरीबों के साथ संवेदना भी व्यक्त किया
ग्राम प्रधान विकास सिंह (रिकूं) ने कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल देना एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इससे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। लोगों ने जनप्रतिनिधियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को सराहनीय बताया।
इस अवसर पर सोनू ओझा, मंगल सिंह, आशुतोष, सनी, संतोष मिश्रा, दीपक पांडेय, संजय मिश्रा, राहुल दूबे, प्रियांशु दीक्षित प्रभाकर सिंह, धर्मेंद्र यादव प्रधान, बब्बू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं