logo

रायपुर: टैक्सी चालकों की एकता लाई रंग, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रैपिडो (Rapido) ने हटाई अपनी 'बाइक और ऑटो' सर्विस

रायपुर, छत्तीसगढ़:
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों और यूनियन के लंबे संघर्ष को आज पहली बड़ी सफलता मिली है। टैक्सी चालकों की अटूट एकता और विरोध के आगे झुकते हुए, निजी एग्रीगेटर कंपनी 'रैपिडो' (Rapido) ने एयरपोर्ट परिसर से अपनी 'बाइक और ऑटो' सर्विस हटा ली है।
​संघर्ष समिति ने इसे अपनी "30% जीत" करार दिया है। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सभी टैक्सी चालक भाइयों की एकजुटता का परिणाम है।
​अहम बिंदु:
​प्रमुख मांग पूरी: यूनियन की पहली और प्रमुख मांग को मानते हुए कंपनी ने एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं तत्काल प्रभाव से हटा दी हैं।
​सोमवार तक का आश्वासन: कंपनी ने टैक्सी यूनियन को आश्वासन दिया है कि उनकी बाकी बची हुई मांगों पर भी सोमवार (Monday) तक सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
​एकता की मिसाल: इस फैसले को टैक्सी चालकों के संघर्ष और सहयोग की बड़ी जीत माना जा रहा है।
​संघ ने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जब हम एक साथ खड़े होते हैं, तो बड़ी से बड़ी कंपनी को भी झुकना पड़ता है। संघर्ष अभी जारी है, लेकिन यह शुरुआत हमारे पक्ष में है।
​ब्यूरो रिपोर्ट, AIMA न्यूज़, रायपुर।रायपुर: टैक्सी चालकों की एकता लाई रंग, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रैपिडो (Rapido) ने हटाई अपनी 'बाइक और ऑटो' सर्विस

4
369 views