logo

नारनौल में चलती बस से उतरते समय युवक की दर्दनाक मौत, चालक की लापरवाही बनी वजह।

#नारनौल में चलती बस से उतरते समय युवक की दर्दनाक मौत, चालक की लापरवाही बनी वजह।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां रोडवेज बस से उतरते समय एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा नारनौल बस स्टैंड के गेट के बाहर हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक गांव #भगड़ाना निवासी सुरेश बताया जा रहा है। वह बुधवार सुबह जयपुर जाने के लिए नारनौल बस स्टैंड पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवक जयपुर की बजाय गलती से रेवाड़ी रूट पर जा रही रोडवेज बस में सवार हो गया। जैसे ही बस स्टैंड से कुछ आगे बढ़ी, युवक ने चालक को अपनी गलती बताई और बस से उतरने की बात कही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने बस को पूरी तरह रोके बिना ही युवक को उतरने के लिए कह दिया। चलती बस से उतरते समय युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों और चालक की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
#Aima media#Behror, Neemrana 🆕#

3
583 views