logo

मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं आईटीआई छात्रों का औद्योगिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न

मुजफ्फरनगर।
तकनीकी शिक्षा को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उसे वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए श्री राम पॉलिटेक्निक एवं श्री राम प्राइवेट आईटीआई, रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों में प्रचलित आधुनिक तकनीक, मशीनों और उत्पादन प्रक्रियाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना रहा। औद्योगिक इकाइयों में पहुँचकर विद्यार्थियों ने भारी एवं उन्नत मशीनों, अत्याधुनिक उपकरणों और उत्पादन लाइनों का नजदीकी अवलोकन किया। सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए छात्रों को मशीनों की संरचना, कार्यप्रणाली, संचालन विधि, मेंटेनेंस सिस्टम तथा औद्योगिक सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को मशीनों को स्वयं संचालित कर देखने का अवसर भी मिला, जिससे उन्हें कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक विषयों और वास्तविक औद्योगिक कार्यप्रणाली के बीच का अंतर स्पष्ट रूप से समझ में आया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे न केवल उनकी तकनीकी समझ मजबूत होती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और कार्यकुशलता का भी विकास होता है, जो भविष्य में उन्हें उद्योगों में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक सिद्ध होता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री शुभम गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योगों की वास्तविक कार्यसंस्कृति और आवश्यकताओं से परिचित कराना है, ताकि वे अपने कौशल को वर्तमान औद्योगिक मांग के अनुरूप विकसित कर सकें और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। भ्रमण के दौरान फैकल्टी सदस्यों विक्रांत पांचाल, अनुपम त्यागी, सुगंधा शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन किया। शिक्षकों ने मशीनों एवं उपकरणों के तकनीकी पहलुओं को सरल और व्यावहारिक ढंग से समझाते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। भ्रमण के उपरांत छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उद्योगों में जाकर मशीनों को नजदीक से देखना और उन्हें संचालित करना उनके लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। इस अनुभव से उन्हें औद्योगिक कार्यप्रणाली की गहरी समझ प्राप्त हुई है, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

4
290 views