निःशुल्क नेत्र शिविर में 121 लोगों का चेकअप 26 सनेचि भेजे गए
नागौद: समीपस्थ ग्राम सेमरवारा में अनिल लोधी जनपद सदस्य के द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम उपस्थित रही जिसने 121 लोगों की आंखों की जांच की जिसमें से 26 लोगों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस की सहायता से चित्रकूट भेज दिया गया।