logo

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मछली व्यवसायी की मौत, चालक फरार

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मछली व्यवसायी की मौत, चालक फरार !
एनएच-27 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार मछली व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली वार्ड नंबर-3 निवासी 50 वर्षीय नंदू साहनी, पिता स्वर्गीय महेश साहनी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदू साहनी सुबह करीब 7:30 बजे दोनार से मछली लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-27 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (नंबर BR 07 PB 8449) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदू साहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर मब्बी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में इसकी जानकारी पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।
ग्रामीण पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि नंदू साहनी परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वे मजदूरी और मछली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बड़े बेटे विक्की कुमार की शादी आगामी 8 फरवरी को होने वाली थी। इस हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं मब्बी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

80
2636 views