logo

मकर संक्रांति पर डीएम -एसपी ने गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक मे खिचड़ी अर्पित कर किया मेला व्यवस्थाओ का निरिक्षण


महराजगंज। चौक बाजार,
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक पहुंचकर विधि-विधान से खिचड़ी अर्पित की और गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूजन उपरांत दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर एवं खिचड़ी मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया।
पूर्वाह्न काल में मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर में स्थापित हेल्थ कैंप का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि 24 घंटे चिकित्सकों की टीम आवश्यक दवाओं एवं स्टाफ के साथ तैनात रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मुख्य स्टालों, सहायता केंद्रों, पेयजल, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सतर्क निगरानी के निर्देश दिए।
रिपोर्टर – प्रदीप सिंह, महराजगंज

9
468 views