logo

पाराशर धाम क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप, पदचिह्न मिलने पर वन विभाग सतर्क

तहसील टहला जिला अलवर के अंतर्गत पाराशर धाम क्षेत्र में आज बाघ के विचरण करते हुए पदचिह्न देखे गए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पदचिह्नों की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में पदचिह्न बाघ के होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद वन विभाग द्वारा पूरी जानकारी सरिस्का विभागीय कार्यालय को भेज दी गई।
वन विभाग ने एहतियातन आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है तथा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की जन-हानि से बचा जा सके।
संवाददाता: लोकेश कुमार

24
581 views