logo

लोहागढ़ दुर्ग भरतपुर के मुख्य व अंतिम द्वार मार्ग की पट्टियां क्षतिग्रस्त हादसे की आशंका *प्रशासन जल्द से जल्द सही करवाए*

भरतपुर/ भीम सिंह राजपूत/ लोहागढ़ दुर्ग भरतपुर के मुख्य व अंतिम द्वार सड़क की पट्टियां क्षतिग्रस्त हैं जिसको प्रशासन जल्द से जल्द सही करवाए यह आम रास्ता है दिन-रात आवागमन रहता है वाहनों का निकलना होता है इसी मार्ग से भरतपुर के आराध्या श्री बांके बिहारी जी का विशाल मंदिर होने के साथ श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है इसी संबंध में भरतपुर के मनमोहन अभिलाषी ने राजस्थान जनसंपर्क हेल्पलाइन 181 पर संपर्क किया वहां सौरभ मीना से बात हुई एक महा बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वही अभिलाषी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व भरतपुर के निवासी भजन लाल शर्मा से मांग की है कि कल को कोई हादसा ना हो उससे पहले इसका त्वरित समाधान किया जाए मुख्य द्वार व अंतिम द्वार की सड़क दोनों ही क्षतिग्रस्त हैं वहीं सड़क के नीचे काफी गहरी नहर बनी है सार्वजनिक हित को देखते हुए जल्द से जल्द सही करवाया जाए

1
5 views