logo

अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईस्किल लेने का सुनहरा अवसर

अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइस्किल लेने का सुनहरा अवसर

15 जनवरी तक करा सकते हैं पंजीयन

जिले में निवासरत अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइस्किल प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिये 15 जनवरी तक ट्रिपल आईटीएम के सामने वाली रोड पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र, पीएमडीके (एलिम्को) में पंजीयन कराए जा सकते हैं।
प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्री विनोद सिंह ने बताया कि बैटरी चलित ट्राइस्किल प्राप्त करने के लिये अस्थि बाधित दिव्यांगता का प्रतिशत 60 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। इस आशय का प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। साथ ही आधारकार्ड, समग्र आईडी (अनिवार्य नहीं), आय प्रमाण-पत्र, पेंशन प्रमाण-पत्र, सरपंच या वार्ड पार्षद का प्रमाणीकरण इनमें से कोई एक संलग्न करना होगा। दिव्यांग आवेदक की आय 22 हजार 500 रुपए से कम होना चाहिए।
#Divyangjan
#tricycle
CM Madhya Pradesh
Tulsi Silawat
#gwalior

36
733 views