logo

मांझे से मधुमक्खियों का छत्ता गिरा, 3-बच्चों पर हमला किया: ग्रामीणों ने झाड़ियां जलाकर भगाया, 1 झालावाड़ रेफर

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिंडोला गांव में पतंग उड़ा रहे 3 बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। दो ग्रामीणों ने बच्चों के पास झाड़ियां जलाई। जिसके बाद मधुमक्खियों ने बच्चे को छोड़ा। इनमें से एक बच्चा ज्यादा गंभीर है, उसे झालावाड़ रेफर किया है।

मांझे से मधुमक्खी का छत्ता गिरा

दरअसल अनिल (14) पुत्र बाबूलाल तंवर, देवराज (13) पुत्र गुलाबचंद और देवराज तंवर (13) पुत्र भूरालाल पानी की टंकी के ऊपर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान अनिल के पतंग के मांझे से मधुमक्खी का छत्ता कट गया था, जिसके बाद मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।

अनिल को झालावाड़ रेफर किया

डॉक्टर अनुराग मीणा ने बताया कि इस घटना में तीन बालक अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से अनिल की हालत गंभीर थी। जिसे को झालावाड़ रेफर किया गया है। दो अन्य बालकों देवराज पुत्र गुलाबचंद और देवराज तंवर पुत्र भूरालाल का मनोहर थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

Aima media jhalawar





1
5 views