logo

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए रात्रिकालीन राजस्व शिविरों का आयोजन

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए रात्रिकालीन राजस्व शिविरों का आयोजन

संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिले की समस्त तहसीलों में राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों द्वारा सायंकालीन एवं रात्रिकालीन राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री, फार्मर आईडी निर्माण, बकेट कार्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित कार्यों सहित अन्य आवश्यक राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इन रात्रिकालीन शिविरों के दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर न केवल फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है, बल्कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने एवं उनके सभी सर्वे नंबरों को फार्मर आईडी से जोड़ने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। जिले की सभी तहसीलों—सबलगढ़, कैलारस, अंबाह, पोरसा, जौरा, मुरैना एवं बामोर—में पटवारियों द्वारा नियमित भ्रमण के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं बकेट कार्य निरंतर किया जा रहा है।
ये शिविर प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे दिन के समय कृषि कार्यों में व्यस्त रहने वाले किसान भी सुविधानुसार शिविरों में सहभागिता कर सकें। शासन की फार्मर आईडी योजना के अंतर्गत किसानों की समस्त भूमि को एक ही आईडी से लिंक किया जाएगा, जिससे भविष्य में विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को फार्मर आईडी के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जा सकेगा।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena #revenue #farmers #PMKisan #PMKisanSammanNidhi #administration #MadhyaPradesh #SankalpSeSamadhan CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

84
1221 views