
मुरैना जिले को मिली अत्याधुनिक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस
मुरैना जिले को मिली अत्याधुनिक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस
आज से प्रारंभ हुई जीवनरक्षक सेवा
जनसेवा एवं मानव जीवन की रक्षा के उद्देश्य से मुरैना जिले में एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण बुधवार को गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ। यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस भारतीय स्टेट बैंक, शाखा एम.एस. रोड, मुरैना के सौजन्य से ॐ श्री मंशापूर्ण मनकामेश्वर महादेव मंदिर परमार्थ लोक न्यास, जौरा को प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक, न्यायिक, बैंकिंग, सामाजिक एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। लोकार्पण समारोह परम पूज्य शारदा द्वय द्वारिका शक्ति पीठ शंकराचार्य श्री स्वरूप प्रज्ञानंद स्वामी जी महाराज एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति तथा मनकामेश्वर ट्रस्ट के संरक्षक श्री जितेन्द्र कुमार महेश्वरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अब तक मुरैना जिले में वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से जिले को यह अत्याधुनिक एवं जीवनरक्षक सुविधा पहली बार प्राप्त हुई है, जो गंभीर रूप से बीमार एवं आपातकालीन मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस एम्बुलेंस का लोकार्पण स्थानीय बैंक्विट हॉल, मुरैना में भव्य वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाबर जी, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री रमेश चंद यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुबीन कुमार सहित अनेक सामाजिक संगठनों—रोटरी क्लब मुरैना, रोटरी क्लब चंबल मुरैना, भारत विकास परिषद, इनर व्हील क्लब, जेसीआई, जागृति लायंस क्लब, मयूरवन लायंस क्लब, समन्वय लायंस क्लब मुरैना—के प्रतिनिधि, पत्रकारगण, अभिभाषक संघ, ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार महेश्वरी ने बताया कि लोकार्पण के साथ ही आज से वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। एम्बुलेंस का संपर्क नंबर वाहन पर अंकित किया गया है, जिस पर कॉल कर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आपात स्थिति में इस सेवा का लाभ ले सकता है। यह एम्बुलेंस आनंद धाम, मुरैना से संचालित की जाएगी तथा इसका संचालन सेवा भारती के माध्यम से किया जाएगा, जिससे मुरैना जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में त्वरित एवं उन्नत आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि यह सेवा विशेष रूप से जिले के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने ट्रस्ट परिवार के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाने की आशा व्यक्त की।
इस पहल से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानवीय संवेदनाओं को नई दिशा मिली है।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh #administration #health