
हमारे वीर सैनिक बाॅर्डर पर तैनात है, इसलिए हम सुरक्षित हैं -कलेक्टर
हमारे वीर सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं, इसलिए हम सभी सुरक्षित हैं – कलेक्टर
वेटरंस डे पर शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं 1971 युद्ध के वीर सैनिकों का हुआ सम्मान
हमारे देश के जांबाज़ सैनिक दिन-रात सीमाओं पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं, इसी कारण हम सभी देश के भीतर सुरक्षित हैं। राष्ट्र की रक्षा करते हुए हजारों सैनिकों ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके तथा उनके परिवारों का त्याग और बलिदान अविस्मरणीय है। यह विचार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बुधवार को वेटरंस डे के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने कहा कि मुरैना जिले के हजारों सैनिक देश की चारों दिशाओं में सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं। जिले के अनेक वीर जवानों ने भारत-चीन युद्ध 1962 एवं 1967, वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध तथा कारगिल युद्ध में शहादत देकर दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम किया। सेना, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का यह अदम्य साहस और जज्बा हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू श्री एम.आर. पांडे (ग्रुप कैप्टन, एयरफोर्स), विंग कमांडर श्री हर्षवर्धन शर्मा, सूबेदार मेजर श्री देवेंद्र (आरटी रेजीमेंट), पूर्व चंबलांचल सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन श्री दीवान सिंह चौहान, श्री सूबेदार सिंह तोमर, सचिव श्री विजय सिंह सिकरवार, श्री रविंद्र सिंह सिकरवार, पोरसा ब्लॉक अध्यक्ष श्री मकरंद सिंह तोमर, अंबाह ब्लॉक अध्यक्ष श्री दर्शनलाल, पूर्व सैनिक कैप्टन श्री मातादीन गुर्जर, श्री लक्ष्मण गुर्जर, कैप्टन श्री रामदीन परमार, कोषाध्यक्ष श्री कुलवेंद्र सिंह सिकरवार सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शहीदों की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान
समारोह के दौरान कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने शौर्य चक्र विजेता शहीद श्री विवेक सिंह तोमर की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा तोमर, शहीद श्री योगेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती कृष्णा कुमारी, शहीद श्री चरन सिंह की पत्नी श्रीमती रामस्नेही तथा शहीद श्री रामलखन सिंह की पत्नी श्रीमती मीरा देवी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर भावुकता के साथ सम्मानित किया।
इसके साथ ही वर्ष 1971 के युद्ध में सहभागी रहे पूर्व सैनिक सूबेदार श्री मकरंद सिंह तोमर, सूबेदार श्री मातादीन सिंह गुर्जर, हवलदार श्री जयवीर सिंह तोमर, जयसिंह, नायब सूबेदार श्री जगदीश सिंह तोमर एवं श्री दर्शनलाल को शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh