logo

लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में जुटा मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट

नई दिल्ली। मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र स्थित जाफर पुर गांव क्षेत्र में के एमसीडी स्कूलों में बने रात्रि कालीन विश्रामगृह शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं एसडीएम सौम्या शर्मा और सुभाष यादव तहसीलदार द्वारा चिन्हित केंद्रों पर प्रातः और शाम चाय नाश्ता और छोटे बच्चों को दूध का निरन्तर वितरण कर रहा है।

मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से नजफगढ़ की जाफर पुर और मितराऊं गाँव के एमसीडी स्कूलों में रात्रि विश्राम गृह (शेल्टर होम) में प्रातः ओर शाम को चाय नाश्ता और छोटे बच्चों को दूध का वितरण किया जा रहा है। मितराऊं गाँव में 60 लोग और जाफरपुर गाँव मे करीब 40 लोग रह रहे है जिसमे महिलाएं और बच्चे भी हैं।

लॉकडाउन के प्रारंभ से ही देश सेवा में समर्पित मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी संस्थापक योगेश शर्मा, प्रधान भगतराम व सचिव अनुराधा सक्सेना, कोषाध्यक्ष जोली शर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण प्रकाश शास्त्री इत्यादि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने और कोरोना से मुक्त उपायों को व्हाट्सएप फेसबुक एवं व्यक्तिगत तौर पर जन-जन तक पहुंचाने का दिन रात प्रयास कर रहे हैं। 

मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट ने सर्वप्रथम 8 मार्च को नजफगढ़ क्षेत्र के कोरोना मुक्त यात्रा का आयोजन कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया था।  29 मार्च को साईं बाबा मंदिर के सामने नजफगढ़ में 8 कमरों के रैनबसेरा का निर्माण कराया था, जिसमें भोजन पानी चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। दिल्ली सरकार के विधायक कैलाश गहलोत, राजनेताओं, समाजसेवियों एवं नागरिकों ने मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के इस काम की काफी प्रशंसा की ।

144
14688 views