logo

महात्मा गांधी के नाम से ही चिढ़ती है भाजपा: का द्वेष उजागर, मनरेगा को खत्म कर काम के अधिकार पर हमला – विधायक लखेश्वर बघेल

बकावंड। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बकावंड द्वारा ग्राम पंचायत बजावंड में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस की अनुशंसा पर आयोजित हुआ, जिसमें बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से संचालित योजना को समाप्त करने की कोशिश कर भाजपा ने एकबार फिर गांधी जी के प्रति अपना द्वेष उजागर कर दिया है। मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि देश के करोड़ों गरीब मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है, जिसे खत्म करने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है। श्री बघेल नें कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना लागू कर गरीबों को काम का अधिकार दिया था, लेकिन आज भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को खुश करने के लिए इस योजना को कमजोर कर रही है मनरेगा के बहाने केंद्र सरकार काम के अधिकार को ही समाप्त करना चाहती है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के कई महत्वपूर्ण प्रावधानों को खत्म कर दिया है। अब केंद्र की मर्जी से चुनिंदा राज्यों और जिलों में ही काम दिया जाएगा इसके साथ ही राज्यों को मिलने वाली राशि में कटौती कर दी गई है। अब 40 प्रतिशत राशि राज्यों को स्वयं वहन करनी पड़ेगी। इससे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्यों की कमर टूट जाएगी। बस्तर जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि मनरेगा योजना को सीएजी समेत लगभग 200 से अधिक रिपोर्टों में बेहतरीन योजना बताया गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना देश के गरीब मजदूरों के लिए जीवन रेखा साबित हुई थी। इस योजना की सफलता ने केंद्र सरकार के दुष्प्रचार की पोल खोल दी है। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम के अधिकार के साथ-साथ पंचायतों की शक्ति बहाली की मांग कर रही है तथा मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन किए जाने की मांग भी कर रही है। उन्होंने मनरेगा बचाओ संग्राम की चार प्रमुख मांगों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि यह योजना समाप्त होती है तो ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन बढ़ेगा और शहरी क्षेत्रों पर भारी दबाव पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल ने मनरेगा बचाओ संग्राम के अन्य बिंदुओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक लखेश्वर बघेल ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाईं, ब्लॉक प्रभारी हेमराज बघेल, आयतू राम भारती, जगमोहन बघेल, तुलाराम सेठिया, जानकी राम भारती, वीरेंद्र सेठिया, रियाज खान, मोहन झाली, नारायण बघेल, भगवान भारती, कार्तिक बघेल, सुरेश बघेल, निर्मला कश्यप, पूरन गोयल, गुड्डू, अनश खान, कृपालु कश्यप, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसी राम ठाकुर, बल्लू बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

0
0 views