
केवी फुटबॉल क्लब कवि चौक ने चकसाहो को चार गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शाहपुर पटोरी,समस्तीपुर
के जननायक कर्पूरी स्टेडियम मे चौथे
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को केवी फुटबॉल क्लब कवि चौक ने चकसाहो फुटबॉल क्लब को चार गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबला का विधिवत उद्घाटन पर्यावरण विद् वशिष्ठ राय वशिष्ठ, संतोष कुमार चौधरी, जितेंद्र राय, हरे राम पटेल, एजाज गौहर धीरज कुमार आदि अतिथियों ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया रोमांचक मुकाबला की शुरुआत से ही राकेश मुकेश एवं सुभाष की जोड़ी ने चकसाहो टीम को दबाव में डाले रहा गोलकीपर की चूक से मुकेश ने पहला गोल किया वही मुकेश ने भी रक्षा पंक्ति को छकाते हुए दूसरा गोलकर कवि को दो शून्य से आगे कर दिया। मध्यांतर से ठीक पहले विपिन ने लगातार दो बोलकर टीम को चार शून्य से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में चकसाहो ने अच्छे तालमेल से खेलते हुए कभी चौक पर कई हमले किए लेकिन सफलता नहीं मिली खेल के अंत में राकेश ने कवि चौक के लिए पांचवा गोल किया जो अंत तक कायम रहा।
निर्णायक की भूमिका आदित्य कुमार लाल रविंद्र प्रसाद एवं रंजीत कुमार ने निभाया बेस्ट 22 का पुरस्कार कवि चौक के राकेश को दिया गया।